logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

दहेज दानवों की भेंट चढ़ीं दो जिंदगी, ससुरालवालों ने मां-बेटी को जिंदा जला दिया

यह घटना रामपुर जिले के हाजीपुरा मोहल्ले की है. महिला की पहचान शबनम के रूप में हुई है.

Updated on: 19 Sep 2019, 09:43 AM

रामपुर:

दहेज लोभियों की भूख लोगों के सर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया है, जहां ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज की मांग पूरा नहीं करने को लेकर मां-बेटी के साथ बर्बरता की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दहेज के लालचियों ने महिला और उसकी तीन महीने की बच्ची को जिंदा जला दिया है. 

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी के लिए पिता को 3 टुकड़ों में काट दिया, मां ने भी दिया बेटे का साथ

यह घटना रामपुर जिले के हाजीपुरा मोहल्ले की है. महिला की पहचान शबनम के रूप में हुई है. इस बारे में रामपुर के एसपी अजय शर्मा ने बताया की मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर जांच कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः प्यार में फेल छात्र ने मौत को लगा लिया गले, अपनी डायरी में लिखी थी ये बात

वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि 4 साल पहले उनकी बहन का निकाह हुआ था. शबनम का एक बेटा (उम्र 3 साल) और एक बेटी (उम्र 3 महीना) थी. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि शबनम को उसके ससुरालवाले परेशान करते थे और दहेज के लिए दबाव बनाने थे. उसने बताया कि बुधवार को ससुरालवालों ने शबनम और 3 महीने की बेटी को जिंदा जला दिया.