logo-image

21 कैदियों के लिए एक फरिश्ता बनकर आया व्यापारी, स्वंतत्रता दिवस के दिन दिलाई जेल से आजादी

जुर्माना नहीं भर पाने के कारण जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी काट रहे 21 कैदियों के लिए एक व्यवसायी फरिश्ता बनकर आया.

Updated on: 16 Aug 2019, 05:05 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला जेल में सजा पूरी करने के बाद भी जुर्माना नहीं भर पाने के कारण जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी काट रहे 21 कैदियों के लिए एक व्यवसायी फरिश्ता बनकर आया. व्यापारी ने इन कैदियों की ओर से 1,73,000 रुपये जुर्माना भरकर स्वंतत्रता दिवस के दिन इन्हें 'स्वतंत्र' कराया.

यह भी पढ़ें- पोस्टर में मोदी-शाह के साथ दिखे उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर, मचा बवाल

आगरा जेल अधीक्षक, शशिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि इन 21 कैदियों पर कुल 1,73,711 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि, उन्होंने जेल की सजा की मियाद पूरी कर ली थी, लेकिन उन्हें राशि का भुगतान करने में विफल रहने के बाद रिहा नहीं किया गया था. एक व्यवसायी, राकेश सहगल जुर्माना भरने के लिए आगे आए, जिसके बाद हमने उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें- 25 दिसंबर को अटल जी जयंती पर उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा, सीएम योगी ने किया एलान

आगरा में एक्सपोर्ट बिजनेस करने वाले सहगल ने कहा कि मुझे मिश्रा से इन कैदियों की स्थिति के बारे में पता चला और मैंने इनकी मदद करने का फैसला किया. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्यभर के 73 कैदियों को पहले ही मुक्त कर दिया था और इन अतिरिक्त 21 कैदियों की रिहाई के साथ, कुल 94 कैदियों को रिहा किया गया है.

यह वीडियो देखें-