logo-image

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के पर्सनल असिस्टेंट ने किया सुसाइड, जानें क्या है वजह

पिछले दिनों ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.

Updated on: 12 Oct 2019, 02:23 PM

highlights

  • कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के पर्सनल असिस्टेंट के सुसाइड की खबरें हैं. 
  • पिछले दिनों ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.
  • पहले दिन की छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister) जी परमेश्वर (G Parameshwara) के पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि जी परमेश्वर के पीए ने Gnana Bharathi एरिया में सुसाइड किया है. 

बता दें कि इसके पहले कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में विभाग को कई अहम दस्तावेज भी मिले थे.

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन पर दिया बड़ा बयान, कहा....

आयकर विभागों के सूत्रों के मुताबिक, परमेश्वर के 30 ठिकानों पर छापेमारी चली. इस दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसमें उनके संबंधित ट्रस्ट के जरिए संचालित मेडिकल कॉलेज की अनियमितता से जुड़े दस्तावेज शामिल है.

यह भी पढ़ें: Breaking : हरामीनाला से 5 पाकिस्‍तानी बोट बरामद, BSF ने शुरू की जांच

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की गई. पहले दिन की छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए. इसके अलावा जी परमेश्वर के भाई के बेटे के घर पर छापा पड़ा है.