logo-image

एक विवाह ऐसा भी! CAA के खिलाफ प्रदर्शन स्थल पर एक जोड़े ने रचाई शादी, सैकड़ों प्रदर्शनकारी बने गवाह

विऱोध स्थल पर एक जोड़े की शादी हुई. जहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

Updated on: 17 Feb 2020, 10:29 PM

चेन्नई:

तमिलनाडु की राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. पिछले कई महीनों से वहां प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन स्थल पर एक जोड़े ने सोमवार की सुबह शादी कर ली. चेन्नई के ओल्ड वाशरमैनपेट इलाके में विरोध जारी है. विऱोध स्थल पर एक जोड़े की शादी हुई. जहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

दूल्हा हाथ में NO NRC/CAA/NPR की लिखी तख्तियां पकड़ा हुआ है. वहीं दुल्हन की हाथ में संविधान की प्रतियां हैं. दुल्हन का चेहरा घूंघट से ढका हुआ है. हाथ में संविधान की कॉपी है. इस अनोखी शादी का गवाह सभी प्रदर्शनकारी बने. सैकड़ों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शादी के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद रहे. सभी लोगों ने जोड़े को आशीर्वाद दिया.