logo-image

Private Hospital भी नहीं रहे सुरक्षित, वार्ड ब्वाय ने नाबालिग से की छेड़छाड़ की कोशिश

लड़की के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नाबालिग लड़की को 22 दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह 24 दिसम्बर तक वहां रही

Updated on: 28 Dec 2019, 09:05 AM

highlights

  • राजस्थान के जोधपुर के एक निजी अस्पताल में 13 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में शुक्रवार को एक वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार किया गया.
  • लड़की के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नाबालिग लड़की को 22 दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • इसके पहले राजस्थान के झुंझुनू से एक सरकारी स्कूल में एक दर्जन से अधिक छात्रों के साथ टीचर द्वारा शोषण किए जाने का मामला सामने आया था. 

जोधपुर:

राजस्थान के जोधपुर के एक निजी अस्पताल में 13 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में शुक्रवार को एक वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार किया गया। लड़की के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नाबालिग लड़की को 22 दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह 24 दिसम्बर तक वहां रही। शिकायत में बताया गया कि लड़की मंगलवार की सुबह जब अपने पिता से मिली तो उसने आरोप लगाया कि श्याम सिंह रात में उसके कमरे में आया और उसके कपड़े को जबरन हटाकर उससे छेड़छाड़ की।

नागोरी गेट थाने के एसएचओ जब्बार सिंह ने बताया कि भादंसं की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष लड़की का बयान दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शिमला से भी ज्यादा ठंडी दिल्ली, अगले कुछ दिनों में पड़ सकते हैं ओले

इसके पहले राजस्थान के झुंझुनू से एक सरकारी स्कूल में एक दर्जन से अधिक छात्रों के साथ टीचर द्वारा शोषण किए जाने का मामला सामने आया था. झुंझुनू की सदर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन की ओर से 8 दिसंबर को सदर थाने में टीचर के खिलाफ शिकायत की गई थी. इसमें इस बात का खुलासा किया गया था कि आरोपी टीचर ने 8 बच्चों के साथ शोषण किया गया.

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के जांच शुरू की तो करीब ऐसे 4 से 5 मामले सामने आए. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. वहीं इस मामले में बाल कल्याण समीति ने भी स्कूल में जांच शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि आरोपी शिक्षक झुंझुनू जिले का ही रहने वाला है और फिलहाल प्रोबेशन पर था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में दोगुनी वृद्धि

बता दें कि इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में एक एनजीओ द्वारा संचालित शेल्टर होम में कई लड़कियों का कथित रूप से बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया गया था और टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट के बाद यह मुद्दा सामने आया था.