logo-image

Rajasthan Election 2018: कांग्रेस को 'भारत माता की जय' बोलने में आती है शर्म : मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल प्रतापगढ़ दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Updated on: 24 Nov 2018, 01:17 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल प्रतापगढ़ दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा इन्हें भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है. बीकानेर में इनके नेता बीडी कल्ला ने भारत माता की जय के नारे नहीं लगा कर सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा. सीएम पद को लेकर कांग्रेस में चलती तनातनी को लेकर भी उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा ये लोग अपने मुख्यमंत्री को लेकर ही लड़े जा रहे हैं, इनकी पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए 6-6 दावेदार खड़े हो गए हैं.इन्हें इस पद की लड़ाई से दूर जनता की सोचनी चाहिए. मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ और बडीसादडी सीटों के लिए जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी उनके साथ मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- झालरापाटन से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे

गौरतलब है कि पांच राज्यों में चुनाव के इस मौसम में छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव हो जाने के बाद चार अन्य राज्यों में चुनाव होने को हैं. जिसमें राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं. जिसके लिए पार्टियां जमकर लोगों के बीच जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहीं हैं.

Video- ध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक