logo-image

रिश्‍ता हुआ शर्मसार, मामा ने 8वीं में पढ़ रही भांजी से किया रेप

चुरू जिले में एक मुंह बोले मामा ने 8वीं में पढ़ रही भांजी का अपहरण कर उसके साथ रेप कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

Updated on: 04 Nov 2019, 12:35 PM

जयपुर:

चुरू जिले में एक मुंह बोले मामा ने 8वीं में पढ़ रही भांजी का अपहरण कर उसके साथ रेप कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 14 साल है. आरोपी पवन उसका मुंहबोला मामा है. आरोप है कि पवन ने अपने साथी अजय के साथ पीड़िता का अपहरण कर लिया. वह पीड़िता को महाराष्ट्र के अहमदनगर ले गए. वहां पीड़िता के साथ रेप किया गया. पीड़िता के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश कर पीड़िता को अहमदनगर से बरामद कर लिया. पीड़िता ने पुलिस को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया. पुलिस ने आरोपी पवन और अजय के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः भ्रष्ट और काम न करने वाले अधिकारियों की जबरन छुट्टी करेगी गहलोत सरकार

घटना के बाद आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी पवन फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. हाल में सवाई माधोपुर जिले में मंदबुद्धि मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को यहां की पोक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के स्मॉग ने बिगाड़ी जयपुर की फिजा, दो गुना हुआ प्रदूषण

लगातार 4 साल, अपराधियों में खौफ पैदा नहीं कर पाई पुलिस

2016 में महिला अत्याचार के कुल 28,333 मामले थे जिसमें जयपुर-अलवर के बाद गंगानगर 1373 प्रकरणों के साथ तीसरे, अजमेर 1320 मामलों के साथ चौथे, जबकि भीलवाड़ा 1192 प्रकरणों के साथ पांचवे नंबर पर था. वहीं 2017 में महिला अत्याचार के कुल 25, 560 मामले आए थे, जिसमें जयपुर-अलवर के बाद तीसरे पायदान पर अजमेर 1239, चौथे पर भीलवाड़ा 1163 और भरतपुर 1136 प्रकरणों के साथ पांचवे पायदान पर रहा.

इसके बाद 2018 में महिला अत्याचार के कुल 27,593 मामले आए जिसमें पहले दूसरे पायदान पर जयपुर-अलवर रहे, अजमेर 1367 मामलों के साथ तीसरे, 1212 प्रकरणों के साथ भीलवाड़ा चौथे और 1175 प्रकरणों के साथ गंगानगर पांचवे पायदान पर था.

2019 के आंकड़ों के हिसाब से भी जयपुर अलवर इन मामलों में पहले और दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद अजमेर 614 प्रकरणों के साथ तीसरे और उदयपुर
610 प्रकरणों के साथ चौथे पायदान पर रहा, जबकि भरतपुर 578 मामलों के साथ पांचवें पायदान पर रहा.

यह भी पढ़ेंः 30 हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, मारपीट के मामले में मांगी थी घूस

जयपुर-अलवर: डरा रहे हैं महिला अत्याचार के आंकड़े

जिला वर्ष 2016 ------- वर्ष 2017 ------- वर्ष 2018 ---- वर्ष 2019

जयपुर कमिश्नरेट 2200 1825 2022 1105


अलवर 1512 1686 1774 1200


प्रदेश में महिला अपराध के हालात

अपराध वर्ष 2016 वर्ष 2017 वर्ष 2018 वर्ष2019 तक


दहेज हत्या ---------- 462 ----------- 457 ---------- 404 --------------- 346

दहेज आत्महत्या ----- 167 ----------- 153 ---------- 153 ---------------- 76

महिला उत्पीडऩ ----- 13811 -------- 11508 ------- 12250 ------------- 8947

छेड़छाड़ ------------- 4839 -------- 4883 -------- 5249 -------------- 3894

बलात्कार ----------- 3656 -------- 3305 -------- 4335 ------------- 2978

अपहरण ------------ 4010 ------- 3837 --------- 4247 ------------- 2756

अन्य --------------- 1388 ------- 1417 ----------- 956 ------------- 567