logo-image

रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर जारी रहेगी रोक, अगली सुनवाई 12 सितंबर को

इस मामले में जोधपुर स्काई लाईट हॉस्पिटैलिटी की तरफ से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी

Updated on: 22 Aug 2019, 01:58 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के बीकानेर कोलायत की जमीन खरीद फरोख्त से जुड़े मामले पर आज जोधपुर कोर्ट में सुनवाई हुई. ये मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनकी सास मौरीन वाड्रा से जुड़ा हुआ है. दरअसल इस मामले में जोधपुर स्काई लाईट हॉस्पिटैलिटी की तरफ से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिसपर आज यानी गुरुवार को सुनवाई की गई.

यह भी पढ़ें: गोलियां खत्म होने तक पुलिस पर फायरिंग करते रहे बदमाश, फिर...

जस्टिस जी आर मूलचंदानी की अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान रॉबर्ट वाड्रा के अधिवक्ता ने कोर्ट से समय मांगा है. हालांकि अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल आरडी रस्तोगी ने इसका कड़ा विरोध जताया.  अब कोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 12 सितंबर तय की है.

यह भी पढ़ें: बुरी खबर! बाड़मेर चौहटन पहाड़ी से गिरा वायु सेना का ट्रक, 3 जवानों की मौत, 5 घायल

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर कोर्ट में फिलहाल अंतरिम आदेश लागू है. वहीं वाड्रा और उनके पार्टनर्स की गिरफ्तारी पर भी रोक लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ आईएनएक्स ममालेें में पी चिदंबरम के लिए भी परेशानी बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल बुधवार को उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आज यानी गुरुवार को सीबीआई उन्हें राउज एवेन्य की सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान सीबीआई पी चिदंबरम की 14 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है.