logo-image

राजस्थान: जारी है बाढ़ का तांडव, 4 लोगों की मौत, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देर रात को अजीतगढ़ इलाके के हरिपुरा के बांध में भी एक युवक नाले में डूब गया जिसे निकालने के प्रयास जारी है, वहीं खाटूश्‍यामजी इलाके के गोवटी गांव में दो बच्‍चे डूब गए थे, जिसमें एक का शव निकाल लिया गया था दूसरे का शव निकालने के प्रयास जारी है

Updated on: 27 Jul 2019, 11:40 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के सीकर जिले में बरसात ने जमकर तबाही मचाई है जिसमें कई लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है. अभी तक सीकर जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है. सीकर के गोवटी में दो युवकों की मौत हो चुकी है तो दूजोद में भी एक किसान की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है. वहीं एक रानोली मे संजय नामक युवक की नाले में बहने से मौत हो चुकी है. देर रात को अजीतगढ़ इलाके के हरिपुरा के बांध में भी एक युवक नाले में डूब गया जिसे निकालने के प्रयास जारी है, वहीं खाटूश्‍यामजी इलाके के गोवटी गांव में दो बच्‍चे डूब गए थे,
जिसमें एक का शव निकाल लिया गया था दूसरे का शव निकालने के प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : 2000 यात्रियों को ले जा रही महालक्ष्मी एक्‍सप्रेस बाढ़ में फंसी, NDRF की टीम मौके पर पहुंची

वहीं हरिपुरा में रात को डूबे युवक को निकालने के लिए एसडीआरफ की टीम रेस्‍कू कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं पिछले तीन दिन से गोवटी गांव में रेस्‍क्‍यू जारी है. वहीं एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रानोली से पावडियों नाले की ओर जा रहे तेज बहाव से बह रहे पानी से मानव शर्मा बाईक के साथ निकलने की कोशिश की और फिसल गया. इस वीडियो में लोग चिल्‍लाते दिख रहे है और मानव बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और नाले में जा गिरा. बाइक भी पानी के तेज बहाव के साथ बह गई. गनीमत रहीं कि मानव शर्मा ने अपने आप को बचा लिया. फिफर लोगो ने उसे बाहर निकाला. वहीं रानोली इलाके के जाजम की ढाणी में दादी के साथ स्‍कूल जा रहे बच्‍चे भी नाले के बहाव में बह गए गनीमत रही कि वहां खड़े लोगों ने सभी बच्‍चों को बाहर सकुशल निकाल लिया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर :महालक्ष्मी एक्‍सप्रेस के 2000 यात्रियों को बचाने उतरी Indian Navy, NDRF भी मौके पर मौजूद

वहीं एक वीडियो रानोली की स्‍कूल का है जहां स्‍कूल की दीवार टूट कर गिरती नजर आ रही है. वहीं रानोली इलाके के ठीकरिया बावड़ी के समीप रेलवे ट्रेक की पत्‍थर की रोडी निकल गई और ट्रेक हवा में तैर गया जिसके कारण ट्रेनों को स्‍थगित कर दिया गया है. तो वहीं एक जेसीबी मशीन नानी बाईपास के पास बरसात के भरे पानी की निकासी को ठीक करने में जुटी थी कि अचानक तेज बरसात आइ और पूरी जेसीबी मशीन डूब गई. जेसीबी मशीन चालक ने जेसीबी को निकालने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी तो चालक जेसीबी की छत पर जा चढ़ा. आनन फानन में क्रेन बुलाकर चालक को बचाया गया और क्रेन की मदद से जेसीबी को निकाला गया. वही नीमकाथाना पलसाना फतेहपुर के इलाकों में बने रेलवे के अंडर पास ओं में भी कई वाहन फंसे जिन्हें ट्रैक्टरों के माध्यम से बाहर निकाला गया नीम का थाना के रेलवे के अंडरपास के नीचे एक रोडवेज बस फस गई तो वही पलसाना में भी कई वाहन फंस गए जिन्हें जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से बाहर निकाला गया  फिलहाल बरसात का दौर हल्‍का जारी है.