logo-image

हेलमेट नहीं पहनने पर जनता से 1000 रुपए का चालान और यहां मंत्री साहब से 200 रुपए

राजस्थान के बारां में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का उस वक्त चालान कट गया जब वो अपनी पत्नी उर्मिला जैन को बाइक से घुमाने निकले थे.

Updated on: 06 Sep 2019, 06:32 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के बारां में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का उस वक्त चालान कट गया जब वो अपनी पत्नी उर्मिला जैन को बाइक से घुमाने निकले थे. सफेद शर्ट-पैंट पहनकर प्रमोद जैन बिना हेलमेट पीछे पत्नी को बैठकर निकले थे. तभी ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी और उनकी बाइक उसे रोक दी.

प्रमोद जैन भाया से ट्रैफिक पुलिस ने 200 रुपए वसूल किए. देश के कई हिस्सों में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुके हैं. जिसमे हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रुपए का चालान काटा जाता है. लेकिन राजस्थान में अभी नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं किया है. जिसकी वजह से पुराने व्हीकल एक्ट के तहत ही मंत्री साहब से चालान काटा गया.

इसे भी पढ़ें:तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम ने अलग सेल समेत मांगी ये 4 चीजें, कोर्ट ने पूरी की फरमाइश

गौरतलब है कि देश में नए ट्रैफिक कानून 1 सितंबर से लागू हो गए हैं. लेकिन, प्रमोद जैन भाया का राजस्थान में पहले से लागू ट्रैफिक नियमों के तहत ही चालान कटा है, क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अभी केंद्र सरकार के नए कानून को नोटिफाई नहीं किया है.