logo-image

राजस्थान: खुले में शौच कर रही महिलाओं की फोटो लेने से मना करने पर व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

इस मामले में नूर ने कमल हरिजन, रितेश हरिजन , मनीष हरिजन, नगर परिषद कमिश्नर अशोक जैन और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराई है।

Updated on: 17 Jun 2017, 12:40 PM

highlights

  • नगरपालिका कर्मचारियों का एक दल खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें ले रहा था
  • अधेड़ उम्र के ज़फ़र ख़ान ने कर्मचारियों द्वारा ली जा रही फोटो का विरोध किया
  • बदले में कर्मचारियों ने विरोध कर रहे ज़फ़र ख़ान की लात-घूसों और छड़ी से पिटाई कर दी

नई दिल्ली:

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा खुले में शौच कर रही महिलाओं की फोटो लेने का विरोध किया।

ये घटना है बग्वासा कची बस्ती की जहीं सुबह 6:30 बजे गांव की कुछ महिलाएं खुले में शौच करने गई थी।

नगरपालिका कर्मचारियों का एक दल खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें ले रहा था। लेकिन तभी अधेड़ उम्र के ज़फ़र ख़ान ने कर्मचारियों द्वारा ली जा रही फोटो का विरोध किया। बदले में कर्मचारियों ने विरोध कर रहे ज़फ़र ख़ान की लात-घूसों और छड़ी से पिटाई कर दी।

ज़फ़र ख़ान के बड़े भाई नूर अहमद ने बताया कि कर्मचारियों ने उसके भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में नूर ने कमल हरिजन, रितेश हरिजन , मनीष हरिजन, नगर परिषद कमिश्नर अशोक जैन और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराई है।

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया, मुलायम, येचुरी, आडवाणी से मिले राजनाथ-नायडू, नहीं बताया रायसीना की रेस में कौन?

प्रतापगढ़ के एसपी शिवराज मीना ने कहा, 'हम इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। साथ ही चार मुख्य आरोपियों के ख़िलाफ़ प्राथिमिकी दर्ज़ कर ली गई है।'

वहीं एसएचओ प्रतापगढ़ कोतवाली मंगीलाल बिश्नोई ने बताया की मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इलाके में तनाव की स्थिती को देखते हुए इलाक़ें में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है।

एसएचओ ने कहा, 'हम केस की जांच कर रहे हैं। अब तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।'

और पढ़ें: 1993 मुंबई बम धमाका: अबू सलेम समेत 6 दोषी करार, अब्दुल कय्यूम बरी