logo-image

राजस्थान: निकाय चुनाव में पौने दो लाख से ज्यादा नए मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख 75 हजार 151 युवा मतदाता 16 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Updated on: 06 Nov 2019, 05:45 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में 49 निकायों के लिए 16 नवम्बर को होने वाले चुनाव में पौने दो लाख से ज्यादा 18 से 20 वर्ष की उम्र के नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ज्यादातर युवाओं के नाम विधानसभा और लोकसभा की मतदाता सूचियों में पंजीकृत हो चुके थे. बचे हुए मतदाताओं ने अपना नाम निकाय चुनाव की मतदाता सूची में दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक युवा मतदाताओं के नाम बीकानेर निकाय में जोड़े गए हैं. यहां 24 हजार 611 नवमतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए हैं. प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख 75 हजार 151 युवा मतदाता 16 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 21 से 40 साल की उम्र तक के मतदाताओं की संख्या 15 लाख 92 हजार 500 है. 41 से 60 वर्ष की उम्र तक के मतदाता प्रदेश भर में 10 लाख 71 हजार 321 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 67 हजार 940 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि आंकड़े 5 नवंबर, 2019 तक की सूचना पर आधारित हैं.

प्रदेश के 49 निकायों पर 16 नवम्बर को सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 19 नवम्बर को होगी. अध्यक्षों का चुनाव 26 नवंबर और उपाध्यक्षों का चुनाव 27 नवंबर को कराया जाएगा. राजपुरोहित ने बताया कि सभी निकायों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए लगभग 20 हजार कार्मिकों और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों को नियोजित किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को 49 निकायों के 2,105 वार्डों के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 10,942 उम्मीदवारों ने 13,283 नामांकन पत्र दाखिल किए.