logo-image

CM गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला, कहा- लोकतंत्र खतरे में, गांधी पटेल के नाम पर कर रहे हैं वोटों की राजनीति

पीसीसी में मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ चल रही है उसके उपलक्ष्य में आज पीसीसी में मीटिंग बुलाई गई.

Updated on: 20 Sep 2019, 03:18 PM

नई दिल्ली:

पीसीसी में मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ चल रही है उसके उपलक्ष्य में आज पीसीसी में मीटिंग बुलाई गई. सरकार व संगठन दोनों मिलकर के अभी 2 अक्टूबर से 7 दिन का सप्ताह मनाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने तय किया है पिछले पूरे साल भर कभी असेंबली चुनाव, कभी पार्लियामेंट चुनाव आते गए इसलिए राज्य सरकार 150वीं जयंती को 1 साल और मनाएगी. गहलोत ने आगे कहा, ' आज हालात है देश के उसमें हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी तक छात्रों में, युवाओं में भी महात्मा गांधी का व्यक्तित्व, उनका कृतित्व, उनकी सोच जैसा ही है.'

और पढ़ें: कॉर्पोरेट टैक्‍स में कटौती से रोजगार के मौके बढ़ेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने आगे कहा कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है उस को आधार बनाकर के हम चाहेंगे नई पीढ़ी को हकीकत से अवगत करवाया जाएं. क्योंकि मोदी जी व उनकी पूरी टीम कभी यह लोग महात्मा गांधी को मानते ही नहीं थे. जब आजादी की जंग हुई थी तब महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार वल्लभभाई बड़े-बड़े नेता थे. उस जमाने के अंदर उनको किसी को आरएसएस और बीजेपी ने रिकॉग्नाइज नहीं किया, मान्यता नहीं दी अब जाकर के उनके नाम का दुरुपयोग करके देशवासियो को गुमराह करने का काम बीजेपी व आरएसएस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  BSP विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने पर दो खेमें में बंटी राजस्थान सरकार, पायलट ने CM को दिया ये संकेत

मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'इनका कोई संबंध ना गांधी से हैं, ना सरदार पटेल से है पर देश में वोटों की राजनीति में कामयाब होने के लिए यह दोनों महापुरुषों को सरदार पटेल को भी और गांधी को लेकर के चल पड़े हैं.  हमें पब्लिक में इनको एक्सपोज करना पड़ेगा और नई पीढ़ी को हकीकत बतानी पड़ेगी कि इन्ही सरदार पटेल जिनका नाम मोदी जी बार-बार लेते हैं गांधी जी की हत्या होने के बाद में उन्होंने ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाए थे.'

अशोक गहलोत आगे बताया,  'आज यह तय किया गया कि हम किस प्रकार से इस काम को आगे बढ़ाएं और जो देश में माहौल है लोकतंत्र खतरे में है, हिंसा, भय और आतंक का माहौल है कोई वर्ग खुश नहीं है सरकार से, काम धंधे डूब रहे हैं, नौकरियां लगनी तो दूर की बात है. नौजवानों की नौकरियां जा रही है आने वाला वक्त बहुत कठिन समय होगा.'

और पढ़ें: शशि थरूर का विवादित बयान, गाय की वजह से हो रही है मॉब लिंचिंग, देश हो रहा शर्मसार

उन्होंने कहा, 'देश के अंदर, जिस प्रकार की अर्थव्यवस्था के हालात हुए हैं देश के अंदर लगता है कि आने वाला वक्त बहुत ही कठिन होगा. ऐसे वक्त में महात्मा गांधी के सिद्धांत, उनकी नीतियां उनके कार्यक्रम जो कांग्रेस के हैं वही देश में शांति और भाईचारा कायम कर सकते हैं. अनेकता में एकता वाला मुल्क है देश के अंदर कांग्रेस की जो नीतियां रही है, सिद्धांत रहे हैं और कार्यक्रम बने हैं गांधी जी के सानिध्य में वही देश को बचा पाएंगे ऐसा मेरा मानना है.'