logo-image

राजस्थान: तेज रफ्तार वाहन ने सुबह की सैर पर गए 6 बुजुर्गों को रौंदा, हुई मौत

भरतपुर जिले के कुम्हेर शहर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने छह बुजुर्गो को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई. बुजुर्ग सुबह की सैर पर गए थे.

Updated on: 12 Jul 2019, 12:30 AM

नई दिल्ली:

भरतपुर जिले के कुम्हेर शहर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने छह बुजुर्गो को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई. बुजुर्ग सुबह की सैर पर गए थे. कुम्हेर पुलिस थाने के थानेदार (एसएचओ) राम रूप मीणा ने कहा, 'छह लोगों की उम्र 60 व 65 के बीच थी. वे लोग सुबह की सैर के बाद सड़क के किनारे आराम के लिए बैठे थे, जब एक वाहन ने सुबह 5 बजे उन्हें रौंद दिया.'

मीणा ने कहा कि सभी पीड़ितों को सिर में चोटें आई थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चोट की वजह से उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस के 'बुरे दिन', राजस्थान सरकार में भी फूट, इस मामले में अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने

एसएचओ ने कहा कि मृतकों की पहचान रघुदयाल बघेल, प्रेम सिंह बघेल, निरोती सैनी, माखन नागर, हरि व रामेश्वर के रूप में की गई है.
चालक मौके से वाहन के साथ फरार हो गया। लोगों ने वाहन की पहचान पिकअप के रूप में की है.