logo-image

अजमेर में बारिश का कहर, दरगाह बाजार में पानी के तेज धारा के साथ बहा बाइक सवार

बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत पहुंचाई तो वहीं दूसरी ओर यह बारिश आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आई.

Updated on: 01 Aug 2019, 04:23 PM

highlights

  • अजमेर में आफत बनकर आई बारिश
  • तेज बहाव में बहा मोटर साइकिल सवार
  • भारी बारिश बनी परेशानी का सबब

नई दिल्ली:

अजमेर में आज बदरा जमकर बरसे, करीब 2 घंटे से हो रही बारिश ने जहां शहर को पानी पानी कर दिया तो वही किसी के लिए यह बारिश आफत बनकर आई, कई इलाकों में पानी भर गया तो वही दरगाह बाजार इलाके में एक व्यक्ति पानी में बह गया. 2 दिनों से हो रही भीषण गर्मी के चलते आज शहर वासियों को आसमान से राहत मिली, अजमेर में करीब 2 घंटे तक लगातार हुई बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत पहुंचाई तो वहीं दूसरी ओर यह बारिश आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आई.

शहर की निचली बस्तियों में जहां बरसात की वजह से पानी भर गया तो वहीं विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर एक व्यक्ति पानी के बहाव में बह गया, इसके अलावा दूधिये की मोटरसाइकिल, साइकिल रिक्शा सहित अन्य सामान भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. आपको बता दें कि पिछले दिनों अजमेर शहर में लोग भयंकर गर्मी से परेशान