logo-image

जयपुर में Oyo Hotel ने कपल को रुम देने से किया इंकार, जानें क्या है वजह

जयपुर के एक ओयो होटल (Oyo Hotel) ने एक कपल को कमरा या होटल रुम देने से ही इंकार कर दिया.

Updated on: 10 Oct 2019, 02:55 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. जयपुर के एक ओयो होटल (Oyo Hotel) ने एक कपल को कमरा या होटल रुम देने से ही इंकार कर दिया. OYO के तहत रजिस्टर्ड सिल्वरकी होटल (Silver Key Hotel) ने सिर्फ इसलिए दोनों को रूम देने से इनकार कर दिया क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे.

दरअसल, उदयपुर के 31 वर्षीय सहायक प्रोफेसर, शनिवार को जयपुर पहुंचे और OYO सिल्वरकी होटल में Check in किया. इसके बाद उनकी महिला मित्र बाद में दिन में वहां आना था. लेकिन होटल द्वारा दोनों को रूम शेयर करने की इजाजत देने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्याज की कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार गंभीर, अब इतना ही प्याज कर पाएंगे स्टॉक

प्रोफेसर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने Go Ibibo से द्वारा कपल फ्रेंडली होटल सर्च किया और जयपुर के टोंक फाटक पर स्थित सिल्वरकी होटल को बुक किया. इसके बाद मैं वहां थोड़ा पहले ही पहुंच गया जबकि मेरी महिला मित्र को वहां शाम को वहां पहुंचना था. इसके बाद होटल वालों ने पूछा कि आपका दूसरा दोस्त कहां है. इसके बाद मैंने उन्हें नाम बताया कि वो शाम को आएंगी. इसके बाद होटल की ओर से बताया गया कि वो दोनों एक रुम में नहीं रुक सकते. इसकी वजह होटल ने ये बताई कि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं. इसीलिए, हम आपको रुकने की अनुमति नहीं दे सकते. जब प्रोफेसर ने लिखित में इसका प्रमाण मांगा, तो होटल प्रबंधन कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सका. हालांकि, उन्हें बताया गया कि ऐसा करने के लिए उनके पास पुलिस के निर्देश थे.

यह भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बोले, कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रोफेसर ने कहा, 'मैंने कहा, अगर इस तरह का नियम कहीं भी लिखा गया है तो आप इसे लिखित रूप में मुझे दिखाएं. उन्होंने कहा, नहीं साहब, यह पुलिस का मामला है और हम आपको अनुमति नहीं दे सकते. बाद में पहुंची असिस्टेंट प्रोफेसर की महिला मित्र को दूसरे होटल में रुकना पड़ा. उन्होंने इस घटना को चौंकाने वाला करार दिया और दावा किया कि जब से वो एक दूसरे को जानते है तब से यह ऐसा पहला और सबसे बुरा अनुभव था.
OYO ने इंडिया टुडे के लिए जारी एक बयान में कहा कि OYO होटल और होम्स दुनिया भर के मेहमानों के लिए गुणवत्ता वाले जीवन का अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, फिर चाहे वो किसी भी जाति, धर्म, राष्ट्रीय मूल, विकलांगता, लिंग, वैवाहिक स्थिति, आयु, आदि से संबंध रखते हों.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार शराब पर सख्त, उपभोग में कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार

हम किसी भी प्रकार के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करते हैं और तत्काल सख्त कदम उठाते हैं, जिसमें होटल के मालिकों के साथ कांट्रैक्ट को खत्म करना भी शामिल है. अगर किसी के साथ भेदभाव किया जाता है तो वो OYO की कार्य नीतियों के मूल सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन के तहत आता है.' OYO ने कहा कि उन्होंने मैनेजर्स के कार्यों की जांच शुरू की है जिसके कारण ग्राहक को असुविधा हुई है. साथ ही इस दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं.'