logo-image

जोधपुर: जब जापानी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाजों से रचाई शादी

जोधपुर में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ये शादी एक जापानी युगल की थी

Updated on: 11 Feb 2020, 08:29 AM

नई दिल्ली:

हाल ही में जोधपुर में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ये शादी एक जापानी युगल की थी जिन्होंने हिंदू रीति रिवाजों से जोधपुर में शादी की.  इस दौरान दूल्हे ने बैंड बाजों के साथ बारात निकाली वहीं दुल्हन ने भी बनारसी साड़ी पहनकर भारतीय दुल्हन की तरह मेकअप किया. यूं तो शहर में कई यादगार शादी हुई हैं, लेकिन जोधपुर में एक विद्यालय में संपन्न विवाह शहर वासियों को लंबे समय तक याद रहेगा. जापान का एक जोड़ा हिंदू रीती रिवाज और मंत्रोचार के साथ परिणय सूत्र में बंधा. शेरवानी पहन कर घोड़ी पर सवार होकर दुल्हे ने बैंड बाजा के साथ बारात निकाली .  वहीं बनारसी साड़ी में जापानी दुल्हन ने भारतीय दुल्हन की तरह श्रंगार किया.

यह भी पढ़ें: Coronavirus ने अब राजस्थान के Tourism और Industry पर लगाया ग्रहण

दूल्हे काजुगी की बारात मोटर मर्चेन्ट मार्केट से निकली जिस में देशी और विदेशी बाराती शामिल हुए. चवरी में पंडित ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई. दोनों ने सात फेरे लिए और सात जन्मों तक वचन निभाने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट के बीच खींचतान में फंसी राजनीतिक नियुक्तियां, 52 बोर्ड निगमों में अध्यक्ष से लेकर सदस्यों के पद खाली

आयोजन कर्ता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि जापानी दुल्हे काजूगी और दुल्हन यादाटोगो ने सात फेरे लिए और विवाह बंधन में बंधे. इससे पहले भी उन्होंने एक जापानी जोड़े की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ करवाई थी. उनका यह मानना है कि हिन्दू रिवाज के साथ शादी करने से जोड़ा सलामत रहता है. तलाक नहीं होता है. इसलिए यह बात जापानी दोस्त को बताई तो उन्होंने भी इस हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के लिए कहा