logo-image

जेल में कैदियों के बीच मारपीट और सोशल मीडिया पर आ गई तस्वीर, जानें कैसे

जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर उठा सवाल, कैदी धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं

Updated on: 07 Apr 2019, 03:41 PM

जोधपुर:

देश भर की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार रखने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हुआ है. प्रशासन भले ही लाख दावे करे कि जेल में सुरक्षा चाक-चौबंद है, लेकिन इन सभी दावों को धता बताते हुए एक कैदी ने जेल की बैरक से फोटो वायरल किया है. इस कैदी का दावा है कि जेल में दो गुटों में झगड़ा हुआ जिसमें वह घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में शुक्रवार को विभिन्न मामलों को लेकर बंदी भूख हड़ताल पर थे. इसी दौरान यह संघर्ष हुआ. आमतौर पर भूख हड़ताल से बुजुर्ग लोगों और मरीजों को अलग रखा जाता है.

यह भी पढ़ें - फेसबुक ने एक पोस्ट के लिए भारतीय यूजर का फिजीकल वेरीफिकेशन किया

शुक्रवार को भी कुछ बुजुर्गों ने जब शाम का खाना लेना शुरू किया तो एक गैंग के लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी. बीच बचाव करने आये दिनेश गहलोत ने जब हमलावरों का विरोध किया तो सभी उस पर टूट पड़े और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे दिनेश घायल हो गया. दिनेश ने जख्मी हालत में सोशल मीडिया पर अपने फोटोज वायरल किया है. इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जेल में कैदी न केवल धड़ल्ले से मोबाइल का उपयोग करता है बल्कि वह व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का भी उपयोग करता है.