logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

राजस्थान कांग्रेस तीन भागों में बंट गई है, सरकार खुद ही गिर जाएगी: हनुमान बेनीवाल

राजस्थान से एनडीए के एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत में कहा है कि कांग्रेस सरकार अपने अतंर्कलह से ही गिर जाएगी.

Updated on: 29 May 2019, 03:58 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान से एनडीए के एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत में कहा है कि कांग्रेस सरकार अपने अतंर्कलह से ही गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार 3 भगों में बंटी हुई है.

पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा के बयान पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस की सरकार नहीं गिराना चाहते. वो तो राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. रामनारायण मीणा ने कहा था कि जुलाई तक पीएम मोदी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को गिरवा देंगे.

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में राजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी ने कबजा किया है. हाल यह रहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे भी जीत हासिल नहीं कर पाए. पूरे देश में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर ही सिमट गई.

जिसके बाद कांग्रेस में अंतर्कलह शुरू है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश भी की थी. उन्होंने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई की पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पुत्र प्रेम में अपने बेटों को टिकट दिलाया था.