logo-image

गुर्जर आरक्षण : क्या बोले गुर्जर नेता जब सरकारी फरमान लेकर पहुंचे अधिकारी

बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में रेलवे ट्रेक पर डटे हुए हैं.

Updated on: 13 Feb 2019, 03:36 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरो का आंदोलन आज छटे दिन भी जारी है. बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में रेलवे ट्रेक पर डटे हुए हैं. वहीं राज्य सरकार द्वारा गुर्जर आंदोलन का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार द्वारा गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण देने के लिये विधानसभा में विधेयक पेश किया गया है. जिसकी जानकारी देने के लिए आईएएस नीरज के. पवन रेलवे ट्रेक पर पहुंचे जहां उन्होंने कर्नल बैंसला को सरकार के प्रयासों से अवगत करवाया. वहीं कर्नल बैंसला का कहना है कि पूर्व में भी सरकारो द्वारा कई बार विधेयक पेश किए गए है मगर गुर्जरों को आज तक आरक्षण नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन: आज दूसरे दिन भी जाम किया गया भिवाड़ी- मंडरायल मार्ग, इमरजेंसी सुविधाओं को दी है छूट

कर्नल का कहना है सरकार किस तरह से गुर्जरों को आरक्षण देगी इसे लेकर सरकार का प्रतिनिधि मंडल रेलवे ट्रेक पर आए और विधेयक के बारे में गुर्जर समाज को खुलकर बताये. अगर विधेयक गुर्जरों के हित में हुआ तो सरकार के प्रतिनिधि मंडल से ट्रेक पर ही वार्ता की जायेगी. अन्यथा गुर्जरों का आंदोलन जारी रहेगा. सरकार द्वारा विधानसभा में जिस तरीके से विधेयक पेश किया गया है उसे देखकर लगता है कि आरक्षण की गेंद एक बार फिर केंद्र के पाले में फेंक दी गई है. वहीं गुर्जरों के रवैये को देखकर लगता है कि गुर्जर आंदोलन और भी लम्बा खिंच सकता है. क्योंकि अभी तक गुर्जरों और सरकार के बीच वार्ता संम्भव नहीं हो सकी है.