logo-image

वाहनों के VIP नंबर के लिए अब चुकाने होगी छह गुना कीमत, जानिए कितना महंगा हुआ VIP नंबर

अगर आप अपनी कार और बाइक (Car and bike) पर वीआईपी नंबर (VIP number) रखने के शौकीन हैं को इसके लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.

Updated on: 03 Nov 2019, 11:44 AM

जयपुर:

अगर आप अपनी कार और बाइक (Car and bike) पर वीआईपी नंबर (VIP number) रखने के शौकीन हैं को इसके लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने के लिए दरों में 100 से 600 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. अब वीआईपी नंबर के लिए छह लाख या इससे अधिक रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. परिवहन विभाग (Transport Department) ने वीआईपी नबंरों की बढ़ी दरों को लागू कर दिया है.

6 लाख से ज्यादा में मिलेगा वीआईपी नंबर
गाड़ी पर वीआईपी नंबरों के शौकीनों के लिए परिवहन विभाग ने राशि बढ़ा दी है. अगर आप अपने वाहन का नम्बर 0001...0003...0005...0007..0009 या 786 हो तो इसके लिए आपको 6 लाख या इससे भी ज्यादा रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. प्रदेश में वीआईपी नंबर जारी करने की दरें बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के स्मॉग ने बिगाड़ी जयपुर की फिजा, दो गुना हुआ प्रदूषण

इन नंबरों के लिए होंगे इतने रुपये

दुपहिया के अलावा सभी श्रेणी के वाहनों के लिए

- 0001, 0003, 0005, 0007, 0009 और 0786 नंबर के लिए कम से कम 1 लाख 1 हजार और अधिकतम 6 लाख 6 हजार रुपये.

- 0002, 0004, 0006, 0008, 0010, 0011, 0018, 0021, 0045, 0051, 0081, 0099, 0100, 0555, 0777, 0999, 8181 और 9999 के लिए कम से कम 51 हजार रुपए और अधिकतम 3 लाख रुपये.

उम्मीदवार हुए ज्यादा तो होगा ई-ऑक्शन
अभी तक इस प्रक्रिया को ऑफलाइन किया जा रहा था. अब एक नंबर के लिए एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर उसका ई-ऑक्शन कराया जाएगा.