logo-image

पाकिस्तान विस्थापितों को नागरिकता की जगीं उम्मीदें, पटाखे फोड़ मनाया जश्न

जोधपुर शहर पश्चिम राजस्थान में करीब 15 से 17 हजार पाक विस्थापित हिंदू नागरिकता के इंतजार में हैं

Updated on: 10 Dec 2019, 05:43 PM

जोधपुर:

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में लंबी बहस के बाद देर रात को पास होने से जोधपुर में रह रहे पाक विस्थापितों को नागरिकता की उम्मीदें जगी हैं. सरकार के अथक प्रयास पर खुशी व्यक्त करते हुए पटाखे फोड़े. शहर के चोखा क्षेत्र में स्थित पाक विस्थापित बस्ती के लोग टीवी चैनल पर नजरें गड़ाए रखी थीं, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता थी. हालांकि अभी यह बिल राज्यसभा में पास होना है, लेकिन उनको लगता है कि सरकार जिस तरीके से उन्हें नागरिकता देने में आगे आई है.

यह भी पढ़ें-  बिहार: बेतिया में एक नाबालिग लड़की को किया अगवा, आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित

उन्हें विश्वास है कि हमें बिना औपचारिकता के भारत का नागरिक बना लिया जाएगा. जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. गौरतलब है कि जोधपुर शहर पश्चिम राजस्थान में करीब 15 से 17 हजार पाक विस्थापित हिंदू नागरिकता के इंतजार में हैं. जिन्हें लंबी औपचारिकता व शुल्क चुकाने के बाद ही नागरिकता दी जाती है. अब सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पारित किए जाने से इनकी नागरिकता को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं.