logo-image

राजस्थान की गहलोत सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 38 IPS और 14 SP का तबादला

देश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए गहलोत सरकार ने आईपीएस अफसरों का बड़े स्तर पर तबादला कर दिया है

Updated on: 06 Jul 2019, 07:14 AM

highlights

  • गहलोत सरकार ने किया बड़ा बदलाव
  • 38 IPS और 14 SP का किया तबादला
  • प्रदेश में कानून दुरुस्त करने के लिए उठाया कदम

नई दिल्ली:

गहलोत सरकार ने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ब्यूरोक्रेसी में पहली बार बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने 38 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. कई रेंज के आईजी और डीआईजी भी बदल दिए गए हैं. जबकि 14 जिलों के एसपी नए बनाए गए हैं. सबसे चर्चित तबादला धौलपुर के एसपी अजय सिंह का है. अजय सिंह का तबादला दिल्ली कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - Exclusive: दिल्ली में दिलदहला देने वाली घटना आई सामने, बच्ची से दुष्कर्म के बाद दरिंदे ने किया ये काम

अवैध बाजारी को लेकर विवादों में आए धौलपुर एसपी अजय सिंह को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया. मृदुल कच्छावा को धौलपुर का नया एसपी बनाया गया है. अनिल कुमार को करौली का एसपी बनाया
गया है. सुधीर चौधरी को सवाई माधोपुर का एसपी बनाया गया. अलवर दुष्कर्म मामले में एपीओ हुए डॉ. राजीव प्रचार को पोस्टिंग दी. टोंक एसपी चुनाराम जाट का भी तबादला
कर दिया.


यह भी पढ़ें - केरलः माकपा कार्यकर्ता हत्याकांड में RSS-BJP के 9 वर्करों को उम्रकैद, जानें क्या है मामला

टोंक में विधायक हरीश मीणा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. एपीओ चल रहे अनिल पालीवाल को अहम जिम्मेदारी दी. एडीजी एटीएस और एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी. जोधपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के बदले प्रफुल्ल कुमार अब जोधपुर के नए पुलिस आयुक्त होंगे. बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी का तबादला हो गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में राशि डोगरा ने खुद को कांग्रेस का एजेंट नहीं होने की बात कही थी.


यह भी पढ़ें - VIDEO : सूरत में मुस्लिम रैली के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प, पुलिसकर्मी घायल

देश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए गहलोत सरकार ने आईपीएस अफसरों का बड़े स्तर पर तबादला कर संदेश दिया है. प्रदेश में अमन चैन बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है. सरकार सुशासन के एजेंडे पर काम करना चाहती है और यदि पुलिस अफसर सरकार की कार्यशैली के अनुरूप काम नहीं करना चाहता है तो सरकार उसको बदलने में कोई गुरेज नहीं करेगी.ॉ