logo-image

पंजाब: AAP नेता सुखपाल खैहरा के बिगड़े बोल, सीएम अमरिंदर सिंह को बताया नाले का कीड़ा

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैहरा ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।

Updated on: 29 Nov 2017, 04:19 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैहरा ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है सुखपाल खैहरा ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को नाली का कीड़ा बता दिया। 

विधानसभा की प्रेस गैलरी में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुखपाल खैहरा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया जो कि हम आपको बता भी नहीं सकते।

इसके साथ ही सुखपाल खैहरा ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पर्सनल लाइफ पर अटैक करते हुए कहा, 'कैप्टन पहले पहले इस बात का जवाब दें कि उन्होंने पाकिस्तान की डिफेंस एनालिस्ट और आरुषा को अपनी सरकारी कोठी में क्यों रखा हुआ है।'

सुखपाल खैहरा ने कहा, 'पाकिस्तानी डिफेंस एनालिस्ट का एक मुख्यमंत्री की कोठी में रहना नेशनल सिक्योरिटी के लिए एक बड़ा खतरा है क्योंकि आरुषा एक पाकिस्तानी जासूस है।'

सुखपाल खैहरा यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, 'आरुषा पंजाब के सीएम के सरकारी निवास पर रहना राष्ट्रीय एकता के लिए बड़ा खतरा है।'

और पढ़ें: राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर दर्शन पर पीएम मोदी का वार, कहा- पटेल नहीं होते तो कहां घूमते