logo-image

पंजाब में 33 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

पोलियो का अंतिम मामला 2011 में पश्चिम बंगाल में सामने आया था.

Updated on: 19 Jan 2020, 11:28 PM

highlights

  • पंजाब में पांच वर्ष से कम आयु के 33 लाख से अधिक बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी.
  • तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान (Polio Campaign) की शुरुआत की जाएगी.
  • पोलियो का अंतिम मामला 2011 में पश्चिम बंगाल में सामने आया था.

चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (Health Minister) मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbeer Singh Siddhu) ने रविवार को मोहाली जिले (Mohali District) के जगतपुरा गांव में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान (Polio Campaign) की शुरुआत की। राज्य भर में पांच वर्ष से कम आयु के 33 लाख से अधिक बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी।

बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की ड्राप्स पिलाने के बाद मंत्री ने कहा कि सरकार बच्चों को अधिक से अधिक बीमारियों से बचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम के तहत सभी टीके प्रत्येक बच्चे तक जरूर पहुंचे।

यह भी पढे़ं: IND VS AUS 3rd ODI Final Report : भारत ने आस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा

उन्होंने कहा कि वर्तमान अभियान के दौरान 50,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिग छात्र और स्वयंसेवक बच्चों का टीकाकरण करने के लिए घरों, मलिन बस्तियों, ईंट-भट्टों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर जाएंगे।

यह भी पढे़ं: CAA: नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ये क्या बोल गए?

पोलियो का अंतिम मामला 2011 में पश्चिम बंगाल में सामने आया था। पंजाब में 2009 से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है।