logo-image

सफाई अभियान के दौरान बेहोश हुईं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रिनीत कौर

75 वर्षीय प्रिनीत कौर प्लास्टिक कचरे की सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंची थीं

Updated on: 13 Jul 2019, 02:41 PM

नई दिल्ली:

पटियाला के सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रिनीत कौर शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे की सफाई के एक अभियान के दौरान बेहोश हो गईं. अधिकारियों ने इसकी सूचना दी. 75 वर्षीय प्रिनीत कौर प्लास्टिक कचरे की सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान वह बेहोश हो गईं.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल को लेकर मोदी सरकार जल्‍द ले सकती है बड़ा फैसला, पढ़ें यह जरूरी खबर

एक डॉक्टर ने बताया, उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गई जो कि ठीक पाया गया. उन्होंने बाद में यह कहते हुए ट्वीट किया कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत उन्होंने स्वच्छता श्रमदान की सफलतापूर्वक शुरुआत की.

उन्होंने कहा, 'इस पहल के तहत हम पटियाला को प्लास्टिक मुक्त बना रहे हैं. मैं सभी से इस अभियान में शामिल होने और हमारे परिवेश को साफ-सुथरा रखने में हमारी मदद करने का आग्रह करती हूं,'

यह भी पढ़ें: कर'नाटक' में पल-पल बदल रहे घटनाक्रम में कांग्रेस-जदएस ने मारी बाजी, बीजेपी का दांव कमजोर

इससे पहले बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया था.