logo-image

नगालैंड, हॉर्नबिल महोत्सव के जरिये पूरे देश में पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूत बन गया है: जितेन्द्र सिंह

हॉर्नबिल महोत्सव हर साल एक से दस दिसंबर के बीच मनाया जाता है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा कर पूर्वोत्तर राज्य को उच्च प्राथमिकता दी है.

Updated on: 07 Dec 2019, 06:48 PM

कोहिमा:

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि नगालैंड हॉर्नबिल महोत्सव के जरिये पूरे देश में पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूत बन गया है. यहां हॉर्नबिल महोत्सव मैदान पहुंचे सिंह ने 20 साल से सफलतापूर्वक हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन करने के लिये नगालैंड सरकार को बधाई दी. हॉर्नबिल महोत्सव हर साल एक से दस दिसंबर के बीच मनाया जाता है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा कर पूर्वोत्तर राज्य को उच्च प्राथमिकता दी है. केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने उम्मीद जतायी कि हॉर्नबिल महोत्सव के माध्यम से नागालैंड पूर्वोत्तर की नयी सांस्कृतिक यात्रा का "पथप्रदर्शक" बन जाएगा. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तक दो हजार विदेशियों समेत एक लाख नौ हजार आगंतुक महोत्सव में आ चुके हैं.