logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

असम : आतंकी हमले में मारे गए 5 लोगों की मौत के खिलाफ 24 घंटों का बंद

गुरुवार की दोपहर तिनसुकिया जिले में अज्ञात विद्रोहियों ने सार्वजनिक स्थल पर गोलीबारी कर दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विद्रोही उल्फा के वार्ता विरोधी गुट के सदस्य थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उग्रवादियों ने छह युवाओं को उठा लिया था.

Updated on: 03 Nov 2018, 09:21 AM

नई दिल्ली:

असम में 1 नवंबर को हुए आंतकी हमले में मारे गए 5 लोगों की हत्या के विरोध में विभिन्न बंगाली संगठनों ने 24 घंटों का बंद बुलाया है. यह बंद राज्यभर में विभिन्न बंगाली संगठनों ने बुलाया है. कल शुक्रवार को तिनसुकिया में ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट फेडरेशन (ABYSS) ने आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जिले में 12 घंटों का बंद बुलाया था. गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर तिनसुकिया जिले में अज्ञात विद्रोहियों ने सार्वजनिक स्थल पर गोलीबारी कर दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विद्रोही उल्फा के वार्ता विरोधी गुट के सदस्य थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उग्रवादियों ने छह युवाओं को उठा लिया था. इसके बाद उग्रवादी इन युवाओं को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और उन्हें गोली मार दी. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने हमले में मारे गए श्यामलाल बिस्वास, अनंत बिस्वास, अभिनाश बिस्वास, सुबोध दास की हत्या पर खेल व्यक्त किया है. ममता ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या यह एनआरसी की वजह से हुआ है.