logo-image

अरुणाचल प्रदेश: स्थानीय गांधी मार्केट में लगी भीषण आग, 2 लोग घायल, 12 दुकानें जलकर खाक

इस अग्निकांड में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. दो स्थानीय लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय तेजू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

Updated on: 15 Apr 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश के तेजू के स्थानीय गांधी मार्केट में पिछली देर रात एक भीषण आग लग गई. इसमें पूरा मार्केट आग की लपटों से गिरने वाला था. स्थानीय 25वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के साथ आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आग करी रात को 1:30 बजे लगी थी. लगभग 3 घंटों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

इस अग्निकांड में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. दो स्थानीय लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय तेजू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. आग को लगभग सुबह 4:30 बजे पूरी तरह से बुझा दिया गया है. इस घटना में सात घर जल गए और 12 दुकानें जलकर नष्ट हुए हैं.

अनुमान है कि इस अग्निकांड में कुल 1 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों को के विषय में जांच चल रही है.