logo-image

Maharashtra Rain Live Updates: कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति, 500 परिवारों को किया गया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि मुंबई में हो रही लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, वहीं ट्रेनों पर भी इसका काफी ज्यादा असर पड़ा है

Updated on: 04 Aug 2019, 07:25 AM

नई दिल्ली:

मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कई इलाकों में एक बार फिर जल भराव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में भी काफी मुश्किल हो रही है. जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम से अब तक मुंबई के कुलाबा में 120.8 मिलीमीटर जबकि  सांताक्रुज 173.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस बीच बताया जा रहा है कि भारी बारिश का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. आने वाले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

बताया जा रहा है कि मुंबई में हो रही लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, वहीं ट्रेनों पर भी इसका काफी ज्यादा असर पड़ा है. बारिश के चलते सेन्ट्रल रेल्वे की ट्रेने सीएसटीएम् से अंबरनाथ तक की आनेजाने वाली ट्रेने 10 -15 मीन देरी से चल रही है. वहीं  हार्बर की वडाला से लेकर वाशी  तक ट्रेने पूरी तरह से बंद है. इसके अलावा वेस्टर्न रेल्वे भी 30 मिनट देरी से चल रही है. 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

वायुसेना एमआई 17 से 16 बच्चों सहित कुल 58 लोगों को सुरक्षित वापस लाई है. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

वहीं पुणे में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसी एक गाय को रेस्क्यू किया है



calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के बीच मुंबई में आया हाई टाइड



calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

पुणे के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थाति पैदा हो गई है. ऐसे में 500 से ज्यादा परिवारों सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है.



calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

पुणे में भारी बारिश के बाद सांघवी इलाके में पानी भर गया



calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

मुंबई में भारी बारिश के कारण हो रहे जलभराव पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, मुंबई में बारिश होने के बाद पानी भरता है ये सही है. लेकिन औसत बारिश से ज्यादा बारिश होने और हाई टाइड में पानी भर जाता है. 8 पंपिंग स्टेशन्स प्रस्तावित थे लेकिन उनमें से पांच पूरे हुए तीन होने बाकी है. मुंबई की बारिश पर नजर रखने के लिए यंत्रणा सतर्क है. लोगो को सही समय पर सूचनाएं दी जा रही हैं.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

वहीं भारी बारिश को देखते हुए NDRF ने महाराष्ट्र और गुजरात में 6 रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 8 टीमों को तैनात किया है. 



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के बाद मुंबई के वकोला इलाके का नजारा



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

पालघर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते धामणी बांध ( डैम ) से सूर्य नदी में 42,500 क्यूसेक और कवडास बांध 16,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके लिए धामणी डैम के 5 दरवाजे  करीब 3 फिट तक खोले गये थे . नदी में छोड़े गए पानी को देखते जिला प्रशासन की तरफ से नदी के किनारे बसे गांवो को एलर्ट रहने की चेतावनी दी गई थी.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

मुंबई के अंधेरी सबवे में जमा पानी निकल चुका है पिछले कुछ देर से बरसात रुकी हुई है. सबवे से पानी निकलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के चलते नासिक के त्रिंबकेश्वर में मंदिर में बाढ़ जैसे हालात



calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के बीच हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को 4.5 मीटर ऊंचा हाई टाइड आ सकता है. अलर्ट को देखते हुए मछुआरों को समुद्र के पास न जाने के लिए कहा गया है.



calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के चलते सायन और कुर्ला के बीच सभी चार लाइनों पर रेल सेवाएं सुबह 7.20 बजे से जल जमाव और भारी बारिश के कारण निलंबित कर दी गईं



calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

लगातार हो रही बारिश के चलते कल्याण रेलवे स्टेशन पर जलभराव



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

वहीं तेज बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे में जलजमाव शुरू हो चुका है. तेज बारिश का अलर्ट देखते हुए प्रशासन ने अंधेरी सबवे को बंद कर दिया है. सबवे के बाहर सवेरे से ही मुंबई पुलिस और बीएमसी के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 07:33 (IST)
shareIcon

भारी बारिश का अलर ट्रेनों पर भी पड़ा है. ट्रैक पर पानी जमने के कारण वेस्टर्न लाइन की कई ट्रेनें देरी से चल रही है तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है.

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के बाद  सांताक्रुज इलाके का मिलन सबवे हुआ पानी-पानी 



calenderIcon 07:26 (IST)
shareIcon

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है.