logo-image

Maharashtra: शिवसेना-NCP-कांग्रेस की साझा बैठक खत्म, उद्धव के नाम पर बनी सहमति

गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे. करीब 40 मिनट की बैठक के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज होने वाले ऐलान का ब्लूप्रिंट तैयार किया

Updated on: 22 Nov 2019, 11:43 PM

नई दिल्ली:

एक महीने तक चले घमासान के बाद अब फैसले की घड़ी आ गई है. आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र की तस्वीर साफ हो जाएगी. दरअसल सत्ता की चाबी को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस में एकराय बन गई है.  गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे. करीब 40 मिनट की बैठक के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज होने वाले ऐलान का ब्लूप्रिंट तैयार किया. हालांकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर एकराय बनने के बाद अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की नजर मलाईदार विभागों पर है. कई ऐसे विभाग हैं, जिन पर तीनों दल दावा ठोक रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि सरकार के गठन की घोषणा के बाद शिवसेना के विधायक जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (CM Post) बनेंगे. बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि तीनों दलों की ओर से शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. हालांकि, अभी चर्चा जारी है. कल हम यह भी तय करेंगे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कब राज्यपाल से मिलना है.  

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

मुंबई में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की साझा बैठक शुरू हो गई है.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

मुंबई के वर्ली में स्थित नेहरू सेंटर में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की साझा बैठक होगी. इस बैठक के लिए शरद पवार, संजय राउत, बालासाहेब थोरात, नसीम खान, बाबा सिद्दीकी, पृथ्वीराज चव्हाण, अहमद पटेल नेहरू सेंटर पहुंचे हैं.

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र निवासी एससी सिंह ने महाराष्ट्र में राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस के चुनाव बाद गठबंधन के खिलाफ SC में याचिका दायर की गई. याचिका में महाराष्ट्र के राज्यपाल को SC और NCP को राज्य में सरकार बनाने से रोकने के लिए SC से निर्देश देने की मांग की गई. 



calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

आज राज्यपाल के पास दावा पेश नहीं करेंगे. यह जानकारी शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने दी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

शिवसेना एनसीपी कांग्रेस का सत्ता का फॉर्म्युला- नगरविकास मंत्रालय शिवसेना को, गृह मंत्रालय एनसीपी को और राजस्व मंत्रालय कांग्रेस को. विधायकों की संख्या के अनुसार होगा मंत्री पदों का बंटवारा. शिवसेना को मुख्यमंत्री और 15 मंत्री पद, एनसीपी को 15 और कॉन्ग्रेस को 12 मंत्री पद मिलेंगे

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

इस बीच मुम्बई में एनसीपी और कांग्रेस की अपने बाकी सहयोगियों के साथ बैठक जारी है



calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता मानिक राव ठाकरे का कहना है कि शिवसेना से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. एनसीपी ने कभी सीएम पद की डिमांड नहीं की





calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

मुम्बई में एनसीपी और कांग्रेस अपने बाकी सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में एनसीपी, कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, शेतकरी संगठन, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी, बहुजन विकास आघाडी जैसे तमाम सहयोगी दल मौजूद हैं. इस बैठक में सरकार में बाकी दलों की भूमिका पर चर्चा चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र एनसीपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

शिवसेना विधायक मुंबई में एक होटल में रहेंगे

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में विधायकों ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की मांग की जिसपर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये फैसला विधायक उन पर छोड़ दें. इस के साथ उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में शिवसेना की एक बड़ी बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सभी विधायकों को संबोधित करेंगे. पार्टी ने इस विधायकों से पांच दिन के कपड़े और आइडी कार्ड लाने के लिए कहा है

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

संजय राउत ने अपने सीएम बनने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र के लोग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं



calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में एक नया ट्विस्ट ये भी सामने आ रहा है कि अगर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद के लिए नहीं मानें तो शिवसेना नेता संजय राउत मुख्यमंत्री का पद संभाल सकते हैं 

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर आज तस्वीर साफ हो जाएगी. इस बीच संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री अगले पांच सालों के लिए सीएम रहेगा