logo-image

महाराष्ट्र : होली मनाने के लिए समुद्र किनारे पहुंचे 5 लोगों की डूबकर हुई मौत

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उनका शव बरामद कर लिया गया है.

Updated on: 22 Mar 2019, 06:22 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के बसई स्थित अरनाला बीच (समुद्र तट) पर होली मनाते हुए पांच लोग अरब सागर में डूब गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उनका शव बरामद कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि बसई के गोकुल पार्क के दो परिवारों से सात लोग होली मनाने के लिए गुरुवार को बीच पर गए थे.

यह भी पढ़ें- होली समारोह में पहुंचे हार्दिक पटेल, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

वे दोपहर के समय बीच पर उछल-कूद मचा रहे थे और समुद्र में उठने वाली ऊंची लहर से बेखबर थे, जो उन्हें बहाकर गहरे पानी में ले गई. मदद के लिए उनके चिल्लाने पर उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया. अनेक एजेंसियों द्वारा छह घंटे की तलाशी के बाद सिर्फ एक व्यक्ति का शव गुरुवार को बरामद हुआ. दो और लोगों के शव आधी रात को बरामद किए गए. इसके बाद शुक्रवार की सुबह अन्य दो लोगों के शव निकाले गए.

मृतकों की पहचान निशा के. मौर्या (36), प्रशांत के. मौर्या (17), प्रिया के. मौर्या (19), कंचन एम. गुप्ता (35) और शीतल डी. गुप्ता (32) के रूप में की गई है.