logo-image

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को ऋण देने के लिए विधान भवन में की बैठक, लिया ये फैसला

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया कि बैंक के ऊपर तत्काल जरूरी कदम उठाएं, ताकि ये बैंक किसानों को लोन मुहैया करा सके

Updated on: 28 Jun 2019, 07:01 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में नागपुर, वर्धा और बुलधाना जिला के केंद्रीय कोपरेटिव बैंक का मुद्दा उठाया गया. सीएम फडणवीस ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए तत्काल जरूरी कदम उठाएं. ताकि ये बैंक किसानों को लोन मुहैया करा सके. ये सभी बैंक किसानों को लोन देने में आनाकानी करते हैं. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने बैठक में इस पर काम करने के लिए निर्देश दिए हैं.