logo-image

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कैबिनेट में किया फेरबदल, पूर्व कांग्रेसी नेता को मिला यह मंत्रालय

मंत्रीमंडल का विस्तार करने से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने की थी शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात, नए मंत्रिमंडल का किया गठन

Updated on: 17 Jun 2019, 06:13 AM

highlights

  • महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में किया फेरबदल
  • पूर्व कांग्रेस नेता को मिला बड़ा मंत्रालय
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने की फेरबदल

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है. इससे मंत्रीमंडल का विस्तार भी हुआ है. फेरबदल के कुछ देर के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया. मंत्रीमंडल का विस्तार करने से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इसके बाद नए मंत्रिमंडल का गठन किया. नए मंत्रियों में पूर्व कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल को महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया.

यह भी पढ़ें - नरेला में 3 दिन से लापता 8 साल की बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

बता दें कि विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस की ओर से विपक्ष की भूमिका निभाते थे. उन्होंने हाल में ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल भी बीजेपी में शामिल हो गया था. बीजेपी ने उसे अहमदनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. सुजय विखे पाटिल ने शानदार जीत दर्ज की थी.

आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला

राधाकृष्ण विखे पाटिल- आवास मंत्रालय

जय दत्त क्षीरसागर- रोजगार गारंटी और बागवानी मंत्रालय

अनिल बोंदे- कृषि मंत्रालय

अशोक उईके- जनजाति विकास मंत्रालय

तानाजी सावंत- जल संसाधन

आशीष शेलार- स्कूली शिक्षा, खेल तथा युवा कल्याण मंत्रालय

संजय कुटे- श्रम, विमुक्त जाति, आदिवासी मंत्रालय

संभाजी पाटिल निलंगेकर- खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, कौशल विकास और पूर्व सैनिक कल्याण मंत्रालय

सुरेश खाडे- सामाजिक न्याय मंत्रालय

राम शिंदे- विपणन और कपड़ा मंत्रालय

जयकुमार रावल- खाद्य, ड्रग प्रशासन, पर्यटन तथा प्रोटोकॉल मंत्रालय

सुभाष देशमुख- राहत और पुनर्वास मंत्रालय

बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनावों के मद्देनजर कैबिनेट में फेरबदल किया गया है.