logo-image

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: MNS ने 45 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी सूची, देखें कौन कहां से ठोकेगा ताल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly Election) के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(एमएनएस) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 45 उम्मीदवारों की एमएनएस ने अपनी लिस्ट जारी की है.

Updated on: 02 Oct 2019, 07:26 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly Election) के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(एमएनएस) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 45 उम्मीदवारों की एमएनएस ने अपनी लिस्ट जारी की है. घाटकोपर से सतीश पवार को चुनावी मैदान में एमएनएस ने उतारा है. वहीं, मुंबादेवी में केशव मुले को टिकट दी गई है.

वहीं जलगांव (शहर) जमील देशपांडेय को चुनावी मैदान में उतारा गया है. अकोट से रविंद्र फाटे, नांदेड़ (उत्तर) गंगाधर पुजारे चुनावी ताल ठोकेंगे. देखें एमएनएस की जारी पूरी लिस्ट-

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. राजठाकरे ने वर्ली सीट पर किसी को उतारा नहीं है. उस सीट से शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे को उतारा है. आदित्य ठाकरे राज ठाकरे का भतीजा है. इसलिे उन्होंने इस सीट पर किसी को उतारा नहीं है.