logo-image

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने BJP-Shivsena पर साधा निशाना, कहा- सरकार हर मोर्चे पर नाकाम

महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल में बज चुका है ऐसे में हर राजनीतिक पार्टीयां खुद को एक-दूसरे से बेहतर बताने में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बीजेपी और शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला हमला करते हुए कहा कि पिछले 5 साल से काम कर रही सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है.

Updated on: 21 Sep 2019, 03:12 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल में बज चुका है ऐसे में हर राजनीतिक पार्टीयां खुद को एक-दूसरे से बेहतर बताने में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बीजेपी और शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला हमला करते हुए कहा कि पिछले 5 साल से काम कर रही सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है. किसान से लेकर मजदूर सभी परेशान है. संजय निरुपम ने राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, 'शिवसेना-बीजेपी का कोई एक काम बताइए जो उन्होंने 5 साल में किए हों? अस्पताल की हालात खराब है, सड़कों पर गड्डे है, लोगों को पीने के लिए पानी नहीं है और बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है. विकास के मुद्दे पर सराका फैला है, हम इसी पर राज्य में चुनाव लड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र और हरियाणा में 21 अक्‍टूबर को होंगे चुनाव और 24 को होगी काउंटिंगयहां जानें सब कुछईको फ्रेंडली चुनाव

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'मतलबी लोगों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है पर हां एक भी ईमानदार कार्यकर्ता का पार्टी छोड़कर जाना नुकसानदायक है. जिन नेताओं को पार्टी ने सबकुछ दिया वो मतलब के लिए पार्टी छोड़कर बीजेपी और शिवसेना का दामन थाम रहे है यह बेहद शर्मनाक है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी विधानसभा की राजनीति नहीं की पर पूर्व mla और मंत्रियों को चुनाव लड़ना चाहिए. इस बार बीजेपी चाहेगी की आर्टिकल 370, ट्रिपल तलाक जैसे मामलों को भुनाना चाहेगी पर लोगों को विकास के मुद्दों को समझना चाहिए.'

संजय निरुपम ने आगे कहा, 'बीजेपी की महाजनादेश यात्रा और शिवसेना की जन-आशीर्वाद यात्रा के जरिये सिर्फ झूठ प्रसारित किया जा रहा है. यह सरकार न महिलाओं की, न पुरुषों की और न ही बच्चों और गरीबो की. इस सरकार को सामान्य लोगों से कोई लेना देना नही. आज भी evm का विरोध किया जा रहा है, बीजेपी को अपने कामकाज पर इतना भरोसा है तो वो बैलट पेपर पर चुनाव लड़ें, चुनाव आयोग सिर्फ कहने के लिए है.'

और पढ़ें: कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डी के शिवकुमार की जमानत अर्जी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. शनिवार यानी 21 सितंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा किया है कि 21 अक्टूबर को एक चरण में चुनाव होगा और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. चुनावी तारीख के ऐलान के बाद ही अब राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है.