logo-image

नागपुर में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग ढही, एक की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

नागपुर में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग ढही, एक की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

Updated on: 12 Dec 2019, 10:05 PM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में एक सरकारी अस्पताल की इमारत ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गई है. जबकि अभी इमारत के मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई है वो एक मरीज था जिसकी स्लैब के टूटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में दो लोग भी घायल बताए जा रहे हैं.

 नागपुर के इस सरकारी अस्पताल के त्वचा विज्ञान विभाग में ये दुर्घटना हुई है जहां स्लैब के नीचे दबने से एक मरीज की मौत हो गई, मृतक पेशेंट था और इलाज कराने वहां आया था, वहीं इस हादसे के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. पुलिस और एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीजी गायकवाड़ ने बताया कि हादसे में एक मरीज की मौत हुई है, इस बात की जांच की जाएगी कि यह इमारत कितनी पुरानी है.