logo-image

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 1 की मौत, 24 घायल

हादसे में 4 लोगों का अपनी जान गंवानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Updated on: 14 Jan 2020, 10:39 PM

मुंबई:

महाराष्ट्र के मुंबई-अहदाबाद हाईवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 लोग की मौत हो गई. वहीं 24 लोग घायल हो गए हैं. बस में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस पलट गई. हादसे में 1 लोग का अपनी जान गंवानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.  

वहीं दूसरी तरफ पंजाब में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक निजी विश्वविद्यालय की बस मंगलवार को घने कोहरे के कारण यहां खड़े एक ट्रक से जा टकरा गई. इस हादसे में दस लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बस चालक, एक महिला प्राध्यापक और आठ छात्र घायल हो गए. तीन छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि बाकी घायलों का यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग स्थित विश्वविद्यालय जा रही थी. पुलिस ने बताया कि बस में सवार युवा विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र हैं. सभी की आयु 19 से 21 के बीच है. उन्होंने बताया कि घने कोहरे की वजह से बस चालक खड़े हुए ट्रक को नहीं देख पाया.