logo-image

महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्रालय का बंटवारा, चव्हाण को PWD तो पवार को मिला ये विभाग

महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्रालय का बंटवारा, चव्हाण को PWD तो पवार को मिला ये विभाग

Updated on: 05 Jan 2020, 12:13 AM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में कैबिनेट बंटवारा हो गया इस बंटवारे के मुताबिक उद्धव ठाकरे की सरकार में एनसीपी के अजित पवार को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं जयंत पाटील को जल संसाधन मंत्री बनाया गया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को पीडब्ल्यू डी मंत्रालय का कार्यभार दिया गया, तो वहीं गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को हराकर महाराष्ट्र की राजनीति में कदम रखने वाले उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे को सामाजिक न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. 

एनसीपी नेता अनिल देशमुख को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं नितिन राउत को ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोराट को राजस्व मंत्रालय दिया गया है तो वहीं वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया है.