logo-image

BMC बिल्डिंग में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक घाटकोपर में मौजूद जर्जर शौचालय को लेकर BMC में शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन इसके बाद भी BMC ने इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया था इसलिए सुदामा ने ये कदम उठाया.

Updated on: 25 Jun 2019, 01:05 PM

नई दिल्ली:

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) मुख्यालय में कमिश्नर के दफ्तर के बाहर एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. युवक का नाम सुदामा बताया जा रहा है, जिसने खुद पर रॉकेल छिड़कर खुद को आग लगाने की कोशिश की है. ये पूरा मामल सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि सुदामा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : BMC ने CM देवेंद्र फडणवीस के बंगले को किया डिफॉल्टर घोषित

जानकारी के मुताबिक घाटकोपर में मौजूद जर्जर शौचालय को लेकर BMC में शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन इसके बाद भी BMC ने इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया था इसलिए सुदामा ने ये कदम उठाया. कांग्रेस कार्यकर्ता को आजाद मैदान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.