बीज खाने ले बच्चे बीमार
धमतरी। रतन जोत के बीज खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे गौठान की तरफ गए हुए थे. अन्य पौधों के साथ रतनजोत का भी लगा था पौधा. बच्चो का अस्पताल में ईलाज जारी,भखारा थाना इलाके के जुनवानी गाँव की घटना.