logo-image

महिला ने दिया अजीब से बच्चे को जन्म, जिसके 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे हैं

बच्चे को देख अस्पताल का स्टाफ और मरीज सन्न रह गए. वहीं जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया.

Updated on: 24 Nov 2019, 03:05 PM

Bhopal:

मध्य प्रदेश में विदिशा के जिला अस्पताल में शनिवार को एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को देख अस्पताल का स्टाफ और मरीज सन्न रह गए. वहीं जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया. डॉक्टर प्रतिभा ओसवाल ने बताया कि महिला की पहली डिलेवरी के लिए शुक्रवार-शनिवार की रात में करीब 12 बजे भर्ती हुई थी. वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनकर ने बताया कि इस तरह का मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है. वहीं प्रसूता के पति ने बताया कि दो बार पहले बीना में सोनोग्राफी कराई थी. उसमें जुड़वा बच्चे बताएं गए थे. बच्चे को भोपाल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- 16 लाख रुपए की नकदी के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुरवाई तहसील के माला गांव की प्रसूता को शुक्रवार-शनिवार की रात में अस्पताल में भर्ती किया गया. सुबह 7.34 बजे बच्चे को जन्म दिया. केस काफी क्रिटिकल होने से डॉक्टरों की पैनल ने सावधानी पूर्वक सफल ऑपरेशन किया.