logo-image

मध्य प्रदेश: नहाने के लिए चंबल नदी में उतरे थे दो दोस्त, लेकिन उनके साथ हो गया ऐसा

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया. लेकिन तब तक दोनों छात्रों की जान जा चुकी थी.

Updated on: 28 Apr 2019, 01:06 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले के तहसील अंबाह के बड़ापुरा उसैथ चंबल घाट पर चंबल नदी में नहाने गए दो छात्र डूब गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पूरे दिन खोजबीन के बाद दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया है. दोनों छात्रों की पहचान उसैथ गांव निवासी 15 वर्षीय शिवम और 18 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- हिंदुत्व तक ही सीमित साध्वी प्रज्ञा अब पहुंचीं मुस्लिमों के बीच, दिया ऐसा संदेश

जानकारी के मुताबिक, शिवम और पंकज शनिवार सुबह चंबल नदी में नहाने के लिए घर से निकले थे. पिनाहट उसैथ घाट पर चंबल नदी में नहाते समय दोनों चंबल के गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी के तेज बहाव में फंस गए. दोनों छात्रों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया. जिससे वहां दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें- 'अगर साध्वी प्रज्ञा ने ऐसा किया होता तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत नहीं होती'

ग्रामीणों ने चौकी पुलिस और युवकों के परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया. लेकिन तब तक दोनों छात्रों की जान जा चुकी थी. इसके बाद दोनों के शवों को पानी के अंदर कांटा डालकर निकाला गया. शवों देखकर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया, एक साथ हुई दो मौतों से परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई.

यह वीडियो देखें-