logo-image

मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, अगले 24 घंटों में बारिश होने के आसार कम

मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने से बारिश का दौर थम गया है, वहीं तापमान में उछाल आया है.

Updated on: 14 Jul 2019, 12:44 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने से बारिश का दौर थम गया है, वहीं तापमान में उछाल आया है. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर थम जाने से उमस का असर बढ़ गया है. रविवार सुबह से राज्य में बादल छाए हुए हैं, हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी का असर तो कम है मगर बीच-बीच में हवाओं का दौर थमने पर उमस परेशान कर रही है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों को सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए मस्जिदों के बाहर स्टॉल लगाएगी बीजेपी

मौसम विभाग के अनुसार, नमी का असर कम होने और पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी सूखी हवाएं चलने और बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं होने से, राज्य में बारिश का दौर कमजोर पड़ गया है. साथ ही तापमान में भी उछाल आया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य में बारिश होने के आसार कम हैं, फिर भी आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने किए कुत्तों के तबादले, रेणु और सिकंदर करेंगे सीएम हाउस की सुरक्षा

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 27.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 32.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें-