logo-image

शाम 5 बजे तक रहेगा सूर्यग्रहण, खुली आंख से देखने पर खराब हो सकता है मैकुला

ग्रहण के समय रेडिएशन अधिक होने से अल्ट्रा वाइलेट लाइट निकलती है जिससे मैकुला बुरी तरह प्रभावित होता है और यह दोबारा रिपेयर भी नहीं हो सकता.

Updated on: 26 Dec 2019, 12:06 PM

Bhopal:

सुबह 10.58 बजे तक रहेगा ग्रहण

सुबह 8 बजकर 9 मिनट 3 सेकंड पर प्रारंभ.

सुबह 9 बजकर 26 मिनट 6 सेकंड को मध्य स्थिति.

सुबह 10 बजकर 58 मिनट 7 सेकंड पर समाप्ति.

कुल 2 घंटे 49 मिनट का रहेगा ग्रहण.

खुली आंखों से देखने पर हो सकता मैकुला

यदि कोई खुली आंखों से सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो उससे आंख का मैकुला खराब हो जाता है. इसे सोलर रेटिनोपैथी कहते हैं. ग्रहण के समय रेडिएशन अधिक होने से अल्ट्रा वाइलेट लाइट निकलती है जिससे मैकुला बुरी तरह प्रभावित होता है और यह दोबारा रिपेयर भी नहीं हो सकता. इससे पीड़ित व्यक्ति को 6 सप्ताह बाद से समस्या आना शुरू होती है. धीरे-धीरे स्थाई रूप से आंख में धब्बा दिखाई देने लगता है.

आज महाकाल में भोग आरती सूर्यग्रहण के बाद

महाकाल में भोग आरती सुबह 10 बजे होती है लेकिन गुरुवार को इस समय सूर्यग्रहण होने से भोग आरती नहीं होगी. सुबह 10.58 बजे ग्रहण समाप्त होगा. इसके बाद भोग आरती की जाएगी.

कब होगा अगला सूर्यग्रहण 2020 में

इस ग्रहण के बाद अगला पूर्ण सूर्यग्रहण 21 जून 2020 को होगा. इससे पहले भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण 22 जुलाई 2009 को दिखाई दिया था.