logo-image

अपने बयान से पलटीं साध्वी, कहा- 'पार्टी की लाइन मेरी लाइन है', देखें Video

भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अपने बयान को वापस नहीं लिया.

Updated on: 16 May 2019, 10:22 PM

highlights

  • साध्वी ने कहा कि पार्टी की लाइन मेरी लाइन है
  • सुबह नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त
  • कमल हासन के बयान के बाद खड़ा हुआ था विवाद

भोपाल:

भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अपने बयान को वापस नहीं लिया. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन मेरी लाइन है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि गोडसे को लेकर मैंने जो कुछ कहा वह मेरा व्यक्तिगत बयान है. पार्टी का उससे कोई लेना देना नहीं है. मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी. अगर किसी को कष्ट पहुंचा तो मैं क्षमा चाहती हूं. मैं गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं.

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देश भक्त (Patriot) बताया था. कमल हासन के एक बयान के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. जिसका नाम नाथूराम गोडसे था.

साध्वी के बयान के बाद सियासी गलियारे में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के आतंकी होने और देशभक्त होने की बहस छिड़ गई. कांग्रेस पार्टी को मौका मिल गया कि वह बीजेपी पर निशाना साध सके. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिग्विजय सिंह ने साध्वी पर जमकर हमला बोला था. हालांकि बीजेपी ने साध्वी के बयान से किनारा कर लिया था.