logo-image

चोरों ने बम से उड़ाया ATM लेकिन आगे का मंजर देख रह गए भौचक्का

लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सुनने लायक है. दरअसल अपने प्लान के अनुसार चोरों ने एटीएम को तो बम से उड़ा दिया लेकिन इसके बाद परिणाम देखकर उनके मंसूबों की टांय-टांय फुस्स हो गई.

Updated on: 26 Nov 2019, 03:46 PM

New Delhi:

मध्य प्रदेश में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. इसका सबूत कटनी की एक ताजा घटना से मिलता है जहां चोरों ने एक एटीएम को लूटने के लिए उसे बम से उड़ा दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सुनने लायक है. दरअसल अपने प्लान के अनुसार चोरों ने एटीएम को तो बम से उड़ा दिया लेकिन इसके बाद परिणाम देखकर उनके मंसूबों की टांय-टांय फुस्स हो गई.

जानकारी के अनुसार चोरों का एक गिरोह एक एटीएम से कैश लूटने के लिए पहुंचा था. चोरों ने पहले डेटोनेटर का इस्तेमाल करते हुए एटीएम को तोड़ डाला लेकिन मशीन के अंदर से उन्हें महज दस हजार रुपये ही मिले.

यह भी पढ़ें- भारत की शेफ ने 87 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार खाना पकाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया

जून से तीसरी बार ऐसी वारदात

शनिवार दोपहर चोरों ने बकाल गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम को निशाना बनाया. दोपहर तकरीबन दो बजे वे चोरी को अंजाम देने के लिए पहुंचे. मध्य प्रदेश में इस साल जून से ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एटीएम मशीन को खोलने के लिए चोरों ने विस्फोटक और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शनिवार को हुई वारदात के जिम्मेदार गैंग के सदस्यों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीनों चोरों का सुराग लगा पाने में नाकाम रही है. इसी तरीके से चोरों ने इस साल जून में एक-दूसरे से 650 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद दो एटीएम को लूटा था. पहली बार दो जून को खरगोन जिले में ऐसी वारदात हुई थी और इसके चार दिनों के बाद जबलपुर में भी चोरों ने इसी तरह से एटीएम लूट को अंजाम दिया.

तीनों वारदातों की जांच के लिए बनी एसआईटी

जबलपुर में सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन को विस्फोटक से उड़ाते नजर आए थे. एटीएम से 6.38 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. विस्फोट से लगी आग में 3.3 लाख रुपये की करंसी जलकर खाक हो गई थी. वारदात की तफ्तीश के दौरान एटीएम के अंदर से काला विस्फोटक पदार्थ और डेटोनेटर मिला था. एटीएम चोरी की इन तीनों वारदातों की जांच के विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई गई है.