logo-image

इंदौर : 'मोदी मोदी' के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका ने मिलाया हाथ, कहा- 'ऑल द बेस्ट'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इंदौर प्रवास के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला. प्रियंका जब सड़क मार्ग से गुजर रही थीं तभी कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. प्रियंका अपनी कार से उतरकर मोदी समर्थकों से मिलने जा पहुंचीं और उन्होंने उनसे हाथ मिलाया.

Updated on: 14 May 2019, 11:59 AM

highlights

  • मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे बीजेपी समर्थक
  • रोड शो के लिए जा रही थीं प्रियंका
  • हाथ मिलाकर कहा, ऑल द बेस्ट

इंदौर:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इंदौर प्रवास के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला. प्रियंका जब सड़क मार्ग से गुजर रही थीं तभी कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. प्रियंका अपनी कार से उतरकर मोदी समर्थकों से मिलने जा पहुंचीं और उन्होंने उनसे हाथ मिलाया.

प्रियंका इंदौर हवाईअड्डे से शहर की तरफ रोडशो के लिए जा रही थीं, तभी रास्ते में सड़क किनारे खड़े कई लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. नारे सुनकर प्रियंका ने अपने काले रंग के सफारी एसयूवी को रोक दी और उतरकर नारे लगा रहे लोगों के पास जा पहुंचीं. उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाया और कहा, "आप अपनी जगह, और मैं अपनी जगह. ऑल द बेस्ट."

प्रियंका का कार से उतरकर लोगों से मिलने के इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रियंका ने सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रतलाम में सभा को संबोधित किया और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उसके बाद वह इंदौर में रोडशो कर दिल्ली लौट गईं.