logo-image

परिवार औऱ दोस्तों के साथ कान्हा टाइगर रिर्जव पहुंचे क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी

मंगलवार दोपहर बैहर के बिरसी एयर स्ट्रीप पर चार्टर्ड प्लेन से परिवार और मित्रों के साथ धोनी यहां पहुंचे.

Updated on: 30 Jan 2020, 01:58 PM

Bhopal:

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे हैं. मंगलवार दोपहर बैहर के बिरसी एयर स्ट्रीप पर चार्टर्ड प्लेन से परिवार और मित्रों के साथ धोनी यहां पहुंचे. वे यहां 31 जनवरी तक बंजाराटोला रिसॉर्ट में रुकेंगे. धोनी के टाइगर रिजर्व पहुंचने के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : जिसने सुना रह गया दंग, घर के बड़े बेटे ने किया ऐसा काम

धोनी परिवार और दोस्तों के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व में सफारी का मजा लेंगे. उनका एक दिन जंगल में ही कैंप करने का कार्यक्रम है. धोनी का किसी से भी मिलने का कार्यक्रम नहीं हैं. मंगलवार दोपहर एयर स्ट्रिप पर जैसे ही लोगों को प्लेन लैंड होने की जानकारी लगी. वहां प्लेन देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. धोनी जैसे ही प्लेन से बाहर आए तो कई लोगों ने धोनी के साथ सेल्फी भी लीं.