logo-image

शिवराज सिंह हैं मोदी-शाह के चापलूस, पैर धोकर पानी भी पिएं तो आपत्ति नहीं, कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.

Updated on: 13 Aug 2019, 04:01 PM

नई दिल्ली:

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. नेहरू को अपराधी कहने वाले शिवराज सिंह पर कांग्रेस पार्टी हमलावर है. कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर एतराज जताते हुए उन्हें चापलूस करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में अपना 'अस्तित्व' बचाने के लिए मोदी-शाह की चापलूसी में मशगूल शिवराज सिंह चौहान को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- अगर फैलाई बच्चा चोरी की अफवाह तो होगी जेल! आपके ऊपर ऐसे है पुलिस की खास नजर

सूबे के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा, 'शिवराज जी, आप बीजेपी में अपनी "साख" खत्म होने के डर से उसे बचाने के लिए मोदी-शाह की पूजा तो क्या उनके पैर धोके पानी पियो तो भी हमें कतई आपत्ति नहीं..लेकिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी पर टिप्पणी बार बार टिप्पणी आपके "मानसिक दिवालियापन" को दर्शा रही है.'

जीतू पटवारी ने आगे लिखा, 'मध्य प्रदेश की सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टची में अपना "अस्तित्व" बचाने के लिए मोदी-शाह की चापलूसी में मशगूल शिवराज सिंह चौहान मर्यादा का ख्याल रखें. आप 13 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, मध्य प्रदेश की जनता को पहले एहसास था कि मुख्यमंत्री चुना, लेकिन क्या पता था कि चापलूस चुना.'

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने जवाहर लाल नेहरू के रवैए को अपराध करार दिया था. उन्होंने कहा था. 'अपराधी किसी दूसरे को मारने वाला नहीं होता, अगर राष्ट्र के प्रति कोई अपराध करता है तो वह उससे बड़ा अपराध होता है. मैंने जो कहा था, वह तथ्यों के आधार पर कहा था. शेख अब्दुला से विशेष प्रेम के कारण, और कारण हों तो नेहरू जी जानें. कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया, अनुच्छेद 370 लागू करना एक अपराध था. इसलिए जनसंघ पहले दिन से ही इसका विरोध कर रहा था कि एक देश में दो निशान दो विधान नहीं चलेंगे.'

यह भी पढ़ें- KBC में 50 लाख जीतने वाली तहसीलदार ने कहा, अकादमी में चाटुकारिता, भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग

शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'नेहरू जी ने एक और अपराध किया, जब भारत की फौजें खदेड़ रही थी पाकिस्तानियों कबाइलियों को, एकतरफा युद्घ विराम कर दिया. अब कांग्रेस को जवाब देना होगा, संसद में राहुल और सोनिया गांधी क्यों नहीं बोले. एकतरफा युद्घ विराम क्यों किया गया, अधीर रंजन चौधरी को डांटने से काम नहीं चलेगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाए जाने के फैसले को पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलती को सुधारने वाला कदम करार दिया है. साथ ही कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पूजा करने लगे हैं.

यह वीडियो देखें-